गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे गुलाम नबीं आजाद। पार्टी से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कश्मीर की इकाई का पद छोड़ दिया था। पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी लगातार नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही थी। गुलाम नबी आजाद ने पांच पन्नों का लेटर लिखकर अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा हैं। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब से पार्टी को संभाल रहे हैं तब से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा हैं। पार्टी के अंदर अनुभवी लोगों की बात को नहीं सुना जाता हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी ने लगातार साइडलाइन कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी। आजाद ने कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव संपन्न नहीं हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है। आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *