दिल्ली / एनसीआर (DID News): नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरएशिया इंडिया की लखनऊ से बेंगलुरु, गोवा और दिल्ली को जोड़ने वाली उड़ानों का शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि लखनऊ-बेंगलुरु, लखनऊ-गोवा और लखनऊ-दिल्ली उड़ानों के उद्घाटन के मौके पर लखनऊ हवाईअड्डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
इन तीनों उड़ानों का दैनिक आधार पर परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही उसने एक सितंबर से लखनऊ-मुंबई और लखनऊ-कोलकाता उड़ानों का परिचालन शुरू करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही एयरएशिया लखनऊ से साप्ताहिक आधार पर कुल 112 उड़ानों का संचालन करेगी।