राजनीति (DID News): महाराष्ट्र के नवनियुक्त एकनाथ शिंदे की सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक अब महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 5 रुपये कम हो गई है जबकि डीजल की कीमत में 3 रुपये की कटौती की गई है।
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत पहुंचेगी। सरकार बनने के साथ ही एकनाथ शिंदे ने इस बात का इशारा कर दिया था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम की जाएंगी।